जिला उद्योग /व्यापार /श्रम बन्धु की बैठक सीडीओ की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

Feb 28, 2025 - 17:57
 0  29
जिला उद्योग /व्यापार /श्रम बन्धु की बैठक सीडीओ की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

 मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु/व्यापार बन्धु/श्रम बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

         बैठक में मेसर्स डॉ० के०डी० सिंह पैरामेडिकल कॉलेज, पकड़ी, त०-मैनपुर, कसया, कुशीनगर के लंबित धारा-80 को निस्तारित कराये जाने के प्रकरण में उप जिलाधिकारी कसया द्वारा निक्षेपित कर दिए जाने की जानकारी संबंधित द्वारा दी गई। मेसर्स एनीड्रग्स फार्मा इण्डस्ट्रीज, भैंसहां, शाहजहांपुर, कसया, कुशीनगर के इकाई स्थल की भूमि का सीमांकन कराने विषयक प्रकरण समिति के समक्ष पूर्व से ही रखा गया है। इस पर चर्चा के दौरान अवगत कराया गया कि भूमि सीमांकन हेतु अगल बगल में लगे फसल की कटाई उपरांत सीमांकन की कार्यवाही किए जाने हेतु उप जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है, जो शीघ्र ही करा लिया जाएगा। 

     इसके अतिरिक्त मेसर्स रिंकी फिश फॉर्मिंग मैनपुर दिना पट्टी कसया के इकाई स्थल संपर्क मार्ग को सुदृढ़ कराने के संबंध में शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। मेसर्स उपजाऊ भूमि फॉर्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लि0 धरम पुर बुजुर्ग, पकड़ी बुजुर्ग पडरौना के इकाई स्थल के संपर्क मार्ग को चौड़ीकरण किए जाने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को स्थलीय निरीक्षण कर विवरण उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिए गए ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

        उ०प्र० ग्लोबल यूपी इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के एम०ओ०यू० क्रियान्वयन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें उद्योग विभाग, उद्यान विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं पर्यटन विभाग की प्रगति की समीक्षा उपरांत निर्देशित किया गया कि आगामी बैठकों में कार्य प्रगति संबंधी फोटोग्राफ्स अवश्य उपलब्ध कराए जाएं। इसके अतिरिक्त अ कार्यरत इकाइयों के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

       इसके अतिरिक्त निवेश मित्र पोर्टल पर जिले के उद्यमियों / निवेशकों के विभिन्न विभागों से समयबद्ध स्वीकृतियों के जारी किए जाने हेतु प्राप्त आवेदनों की स्थित्ति की समीक्षा की गई तथा इसमें लम्बित प्रकरणों के संबंध में सभी संबंधित से एक एक कर लंबित आवेदनों के निस्तारण हेतु पुछ ताछ की गई, तथा शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिए।  

     मुख्य विकास अधिकारी ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगारपरक योजनाओं में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ओ०डी०ओ०पी० ऋण योजनान्तर्गत प्रगति समीक्षा की गई तथा निर्देशित किया गया कि वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति हेतु सभी संबंधित से संपर्क कर अतिशीघ्र प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

         उद्योग विभाग द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (युवा) योजना की समीक्षा दौरान अभी तक आवेदन प्राप्त होने तथा आवेदनों को स्वीकृति होने की जानकारी उपायुक्त उद्योग द्वारा दी गई। विभिन्न योजनाओं अंतर्गत लंबित ऋण आवेदनों के निस्तारण हेतु आसान एवं सरल प्रक्रिया को  जाने का निर्देश सभी बैंकर्स सहित एलडीएम को दिए गए।

          जिला श्रम बन्धु की बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा श्रमिकों के पंजीकरण की अद्यतन स्थित से अवगत कराया गया तथा योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कन्या विवाह योजना, उप कर की वसूली,सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा महिला उत्पीड़न से संबंधित समिति का गठन किए जाने की जानकारी सभी विभागों एवं उद्यमी गण को दी गई। 

      व्यापार बन्धु की बैठक में व्यापारी गणों के समस्याओं के संबंध में पुछ ताछ करने पर पडरौना नगर में तिलक चौक से जाने वाली गली को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की गई , जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाते हुए अभियान चला कर अतिक्रमण मुक्त कराए जाने का आश्वासन दिया गया।

        बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार,उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, उपायुक्त राज्यकर एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, अधि0 अभि0 विद्युत,सिंचाई, के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ उद्यमी संघ के अध्यक्ष रामअशीष जायसवाल एवं अन्य उद्यमी व व्यापारीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow